प्राथमिक विद्यालयों में लगे हैंडपंप महीनों से खराब
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालयों में लगे अधिकांश इंडिया मार्क हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।
बृजमनगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरैचा, प्राथमिक विद्यालय सेमरहना व खड़खोड़ा सहित दर्जन भर सरकारी विद्यालय में लगे इंडिया मार्क हैंडपंप विगत कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में स्कूल के बच्चों को पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। आलम यह है कि प्यास लगने पर बच्चे परिसर के बाहर लगे कम गहरे नलों के पानी पीने को मजबूर हैं। दूषित जल पीने से बच्चे जलजनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शिक्षकों व ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने खराब पड़े हुए हैंडपंपों को मरम्मत कराने की मांग किया है।