निर्धन छात्रों को बांटी निश्शुल्क पुस्तकें
बुलंदशहर: सचल पुस्तकालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के निश्शुल्क निर्धन छात्रों के ज्ञानार्जन हेतु...
बुलंदशहर: सचल पुस्तकालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के निश्शुल्क निर्धन छात्रों के ज्ञानार्जन हेतु निश्शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया।
शनिवार को विकास क्षेत्र अगौता के उच्च प्राथमिक विद्यालय तातारपुर में एनआरईसी कालेज खुर्जा के एसोसिएट प्रोफेसर डा. ओपी ¨सह ने सचल पुस्तकालय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन छात्रों के शैक्षिक एवं मानसिक विकास के लिए विभिन्न विषयों की 100 पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की सुलेख, सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर राजरानी शर्मा, अंजू राठौर, मवीचंद, भारती आदि मौजूद रहे।