लखनऊ : मांगों को लेकर विशेष शिक्षक करेंगे आंदोलन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया
लखनऊ। 13 वर्ष बीत जाने पर भी इन शिक्षकों की कोई नियमावली नहीं बनी है। इस मांग को लेकर विशेष शिक्षक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी इस आंदोलन को समर्थन देगा। रविवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन मण्डल व जिला अध्यक्ष और सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई।
उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि विभागीय तानाशाही और सरकार के रवैये के प्रति विशेष शिक्षकों में कुंठा औरआक्रोश व्याप्त हैं। बैठक में पूरे जोर-शोर से तुरन्त आन्दोलन करने पर बल दिया गया। इस पर संगठन ने जल्द ही आन्दोलन घोषित करने का निर्णय लेते हुत अध्यक्ष को तिथि निर्धारित करने हेतु अधिकृत कर दिया गया। नेताओं ने कहा कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर वर्ष 2008 में संगठन की ओर से चलाये गये आन्दोलन के बाद तीन मांगों पर सहमति बनी थी लेकिन उनपर भी कोई आदेश जारी नहीं किए गए है। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी व महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक एसोसिएशन की समस्त मांगें जायज हैं। जब समान कार्य है तो समान वेतन और अन्य सुविधाएं विशेष शिक्षकों का हक बनता है। बैठक में निदेशक द्वारा यह कहा गया था कि जल्द ही स्वतः नवीनीकरण हेतु प्रभावी नीति बना दी जायेगी परन्तु नहीं बनाई गई। परिषद विशेष शिक्षकों के आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करेगा तथा हर स्तर पर अपना सहयोग देगा।