अनुपस्थित शिक्षकों का काटा वेतन
अंबेडकरनगर : खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर बड़कऊ वर्मा ने शिक्षा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जहां गड़बड़ी मिली वहां फटकार लगाया। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर मुसलमान द्वितीय पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार एवं शिक्षामित्र राजकुमार पटेल को अनुपस्थित पाए जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय नीबा में तैनात शिक्षामित्र सुनीता यादव एवं प्रेमलता त्रिपाठी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रपाल तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवतारा में सहायक अध्यापक शत्रुघन बीते सात जुलाई से बिना कारण अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके इतर उच्च प्राथमिक विद्यालय नीबा में शिक्षकों द्वारा बेहतरीन पठन-पाठन के लिए मौजूद शिक्षकों का उत्साहवर्धन भी किया। इसकी पुष्टि खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा ने किया।