हर ब्लाक में एक मॉडल स्कूल होगा तैयार
जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षा में गुणवत्ता और सीखने के प्रतिफल में सुधार हेतु अरविन्दो सोस...
जागरण संवाददाता, इटावा : शिक्षा में गुणवत्ता और सीखने के प्रतिफल में सुधार हेतु अरविन्दो सोसायटी द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार में 9 विद्यालयों के 30 शिक्षकों को प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण के लिए हर ब्लाक से एक विद्यालय का चयन किया गया जिसे मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अजय कुमार ¨सह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त प्रशिक्षण में प्राप्त प्रशिक्षण टूल्स के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु प्रयोग कर शैक्षिक स्तर से ऊंचा करें। जिससे आपके विद्यालयों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा विभाग का नाम देश व प्रदेश में हो।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अरविन्दो सोसायटी के काउंसलर कुलदीप चौहान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उनके द्वारा शिक्षकों को बाल केंद्रित शिक्षा एवं अनुभावनात्मक शिक्षा के महत्व को अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया, साथ ही बच्चे किताबी ज्ञान को अपने जीवन से जोड़ सकें इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम अरुण कुमार ¨सह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।