बस्ती : प्रधानमंत्री ने कहा- शाबाश सर्वेष्ट, ऐसे ही काम करते रहिए
एच पी चौहान,बस्ती । शाबास सर्वेष्ट। ऐसे ही काम करते रहिए। आमजन को सरकारी स्कूलों से जोड़िए। बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक से भी लगाव बढ़ाएं। ताकि उन्हें महसूस हो कि सरकारी स्कूलों में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं होती है बल्कि उनके बच्चों के परिजनों का भी ख्याल रखा जाता है। उनके घर में होने वाले हर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट बस्ती के प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा से कही तो उनकी आंखे भर आईं। बोले, सर! जो कर चुका हूं अब उससे भी ज्यादा करने का प्रयास रहेगा। कोशिश होगी कि सड़क पर कूड़ा बीनने वाला बच्चा भी उनके स्कूल का छात्र बने।
डॉ सर्वेष्ट मिश्रा का एकमात्र चयन उत्तर प्रदेश से ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2017-18’ के लिए हुआ है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में शिक्षक दिवस पर पांच सितम्बर को उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू उन्हें इस पुरस्कार से नवाजे करेंगे। इससे पूर्व चार सितम्बर की शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोक कल्याण मार्ग (7 रेस कोर्स रोड) स्थित अपने आवास पर इस पुरस्कार के लिए देश से चयनित सर्वश्रेष्ठ 42 शिक्षकों से मुखातिब थे।
‘हिन्दुस्तान’ से मोबाइल पर नई दिल्ली से बातचीत के दौरान डॉ. सर्वेष्ट मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री एक-एक कर सभी 42 शिक्षकों से मुखातिब हुए। तीसरे नंबर पर उनसे बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने पीठ थपथपाई। बच्चों की संख्या 19 से 235 तक पहुंचाने के लिए बधाई देते हुए बोले आमजन को स्कूल से जोड़ें। करीब एक घंटे तक चले कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर, केंद्रीय शिक्षा सचिव रीना राय समेत केंद्र सरकार के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।