गैर जिम्मेदार अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
महराजगंज:नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा निपानिया निवासी व प्रधान पति अकबर अली ने शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों पर बच्चों के पठन-पाठन लापरवाही बरतने एवं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
शिक्षा मंत्री को भेजे गए पत्र में अकबर अली ने लिखा है कि बीते 24 अगस्त को गांव के ही निवासी रामदास तथा रामनैन सुबह करीब नौ बजे विद्यालय की ओर से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि विद्यालय के करीब 40 बच्चे विद्यालय के पास ही मछली मार रहे थे और शिक्षक नौनिहालों को पढ़ाने के बजाए आराम से बैठे हुए थे। जब उन्होंने इस बावत में विद्यालय के सहायक अध्यापक से बात की तो उन्होंने कहा कि वह लोग प्रधानाचार्य से बात कर लें। आरोप है कि जब उन्होंने प्रधानाचार्य से टेलीफोन पर बात की तो प्रधानाचार्य ने अपना पल्ला झाड़ लिया। यही नहीं जब अध्यापकों की शिकायत के लिए रामदास व रामनैन ने जिला स्तरीय अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की तो किसी ने भी अपना फोन नहीं उठाया। थक-हारकर ग्रामीणों ने प्रधान पति को अवगत कराया। जिन्होंने नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गैर जिम्मेदार अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।