बच्चों ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
महराजगंज: स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सेठ पूरनमल जयपुरिया जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने पूरे कस्बे में रैली भी निकाली। रैली का शुभारंभ करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सफाई हमें विभिन्न बीमारियों से बचाती है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाडू उठा लिया है। उन्होंने कहा, हम सबको इसे और तेज गति से आगे बढ़ाने की जरूरत है। देश से गंदगी समाप्त हो जाएगी तो अनेक बीमारियां अपने आप समाप्त हो जाएगी। साफ सफाई के द्वारा हम विभिन्न संक्रामक बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला, विधायक बजरंग बहादुर ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी राम ¨सहासन प्रेम, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी मनीष राय, सौरभ मिश्रा ने भी संबोधित किया। संचालन विवेका पांडेय ने किया। इस अवसर पर शैलेश ¨सह, दुधनाथ जायसवाल, ध्रुव वर्मा, महेश लोहिया, कमलेश शर्मा, डब्बू ¨सह, विजय श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, सुग्रीव यादव, रवि ¨सह, बृजेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान 350 वन टांगियां परिवारों में आवास प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।