अमरोहा में अफसरों के कंधों पर रहेगी बेसिक स्कूलों की जिम्मेदारी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए जनपद एक कदम ओर आगे बढ़ा है। जनपद स्तरीय अफसरों को अब विभागीय कामकाज के साथ-साथ बेसिक स्कूलों की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय 99 अफसरों को स्कूल गोद दिए जाएंगे। अफसरों को स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के लिए कार्य करना होगा। शिक्षा की गुणवत्ता से लेकर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का दायित्व भी अफसरों के कंधों पर रहेगा। स्कूलों को सभी सुविधाओं से युक्त करते हुए मॉडल स्कूल में तब्दील करना होगा। जिससे अन्य स्कूलों के शिक्षक भी अफसरों के स्कूलों से सीख लेकर अच्छा स्कूल बना सकें। गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
गरीबों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए बेसिक स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने की कवायद चलाई गई है। जहां दस स्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिए अब पढ़ाई होगी। वहीं अब जिले के 99 स्कूल जनपद स्तरीय अफसरों को गोद दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूलों का चयन किया जा रहा है। अफसरों को विद्यालय आवंटित किए जा रहे हैं। अफसरों को हर सप्ताह स्कूल पहंुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेना होगा। स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के लिए अपने स्तर से कार्य करना होगा। सबसे पहले स्कूलों में जिन मूलभूत सुविधाओं की कमी है, उन्हें अपने स्तर से पूर्ण कराना होगा। स्कलों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि सभी सुविधाओं को दुरुस्त करना होगा। स्कूल भवन की रंगाई पुताई के साथ-साथ परिसर की साफ और स्वच्छ बनाना होगा। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए साफ और स्वच्छ वातावरण तैयार करना होगा। बच्चों की यूनिफार्म, किताबों से लेकर शिक्षण कार्य पर ध्यान देना होगा। बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देनी होगी। गोद लिए स्कूलों में बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करानी होगी। समय पर स्कूल, खुलेगा, समय पर बंद होगा। शिक्षण कार्य के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देना होगा। साथ ही बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन स्कूलों में मिड-डे मील के तहत मुहैया कराया जाएगा।