आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलित
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आठ सूत्रीय जनपदीय समस्याओं को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ¨सह व संचालन जिला मंत्री इंद्रसेन ने किया। प्रांतीय मंत्री जनार्दन यादव ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की जा रही है, न ही समय से वेतन का भुगतान किया जा रहा है। जिससे शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कार्यालय द्वारा जिले के शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन समय से भुगतान नहीं करते जिससे परेशानी होती है। अब समय से वेतन का भुगतान समय से नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सुशील ¨सह, संतोष कुमार ¨सह, सुनील ¨सह, देवी प्रसाद, अवधेश ¨सह, अमित ¨सह, मान¨सह, अवनीश राय, अश्वनी, सूर्यप्रकाश, दिनेश ¨सह आदि मौजूद थे।