इलाहाबाद : राजकीय और एडेड कॉलेजों में पढ़ाई का सच जानेगी सरकार
इलाहाबाद । प्रदेश के तकरीबन ढाई हजार राजकीय और चार हजार से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा का सच जानने के लिए छह वरिष्ठ अधिकारियों की टीम लगाई गई है। ये अफसर मंडलवार स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर अपनी आख्या सुझावों के साथ शासन को उपलब्ध कराएंगे।.
विशेष सचिव शासन चन्द्र विजय सिंह बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के स्कूलों को देखेंगे जबकि निदेशक वैकल्पिक शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अमरनाथ वर्मा को चित्रकूट, झांसी, बरेली और मुरादाबाद मंडलों की जिम्मेदारी दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय इलाहाबाद व मिर्जापुर, संयुक्त सचिव शासन जय शंकर दुबे लखनऊ, देवीपाटन, फैजाबाद व कानपुर, उप शिक्षा निदेशक शिविर भगवती सिंह आगरा , अलीगढ़ जबकि माध्यमिक शिक्षा अभियान के संयुक्त निदेशक विष्णुकान्त पांडेय मेरठ व सहारनपुर मंडलों की रिपोर्ट देंगे।.