लखीमपुर खीरी : बूथों पर बैठे रहे बीएलओ, लोगों का करते रहे इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरी । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को बूथों पर विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया। बीएलओ मतदाता सूची और फार्म लेकर पूरा दिन बूथों पर बैठे रहे, लेकिन लोग मतदाता फार्म भरने नहीं पहुंचे। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम अरुण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया।
मतदाता पंजीकरण के लिए रविवार को बूथों पर विशेष अभियान चलाया गया। मतदाता बूथों का निरीक्षण करने के लिए रविवार को डीएम व एसडीएम निकले। डीएम ने प्राथमिक कन्या पाठशाला नौरंगाबाद , गांधी बालोद्यान कन्या जूनियर हाईस्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज में जाकर बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रपत्रों, निर्वाचक नामावली और अन्य सामग्री बूथ मौजूद मिली।
डीएम ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले, छूटे हुए नाम को जोड़ने के साथ ही त्रुटि युक्त नामों को दुरूस्त कराने के लिए आवेदन करें। उधर बूथों पर बीएलओ तो मौजूद रहे लेकिन मतदाता पंजीकरण के लिए लोग नहीं पहुंचे। पूरा दिन बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा।