पुरानी पेंशन बहाल करा कर लेंगे दम
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को मुख्यालय स्ि...
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को मुख्यालय स्थित गांधी गुरुकुल इंटर कोलज में हुई। इसमें पदाधिकारियों ने बालकेश दूबे को मंडल अध्यक्ष व शेषनाथ मिश्र को जिलामंत्री मनोनीत किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि नियमित वेतन की निरंतरता व पुरानी पेंशन की बहाली हमारे संघर्ष का मुख्य उद्देश्य है। श्री राय ने कहा कि आज ई-कुबेर प्रणाली के नाम पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कोषाधिकारी की मिलीभगत से जो उत्पीड़न शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का किया जा रहा है, वह बर्दाश्त के बाहर है। हालांकि कई बार जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्ध धरना एवं प्रदर्शन भी हो चुका है। बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। श्री राय ने कहा कि जिला कोषागार में सहायक पटल मानिकचंद श्रीवास्तव के विरूद्ध कार्रवाई का आश्वासन जिलाधिकारी व कोषाधिकारी ने दिया है। यह कार्रवाई नहीं होगी तो हम इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे। प्रदेश संरक्षक केदारनाथ ¨सह व नव नियुक्त जिलामंत्री शेषनाथ मिश्र ने शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आह्वान किया कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। संचालन शेषनाथ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सुनील राय, रमाकांत राय, दिनेश ¨सह, डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अच्युदानंद त्रिपाठी व सभाजीत ¨सह सहित आदि लोग उपस्थित थे।