जांच करने पहुंचे बीईओ को हेडमास्टर ने पीटा
संसू, सिंहपुर (अमेठी) : थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्ट...
संसू, सिंहपुर (अमेठी) : थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के जगतपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर ने शिकायत की जाच करने पहुंचे कार्यवाहक बीईओ की शुक्रवार को पिटाई कर दी। खंड शिक्षाधिकारी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिक्षाधिकारी का चिकित्सीय परीक्षण कराया। वहीं, प्रधानाध्यापक ने भी बीईओ पर पांच हजार रुपये मागने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
सिंहपुर विकास क्षेत्र के कार्यवाहक खंड शिक्षाधिकारी माधव राज त्रिपाठी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कु छ ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में जाच करने पहुंचे थे। बीईओ का आरोप है कि विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अनुज कुमार तिवारी आग बबूला हो उठे और डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागे खंड शिक्षाधिकारी ने थाने पहुंचकर मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए तहरीर दी है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हमला करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने व शातिभंग के आरोप में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी ओर, हेड मास्टर ने हमले के आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए ड्रेस वितरण की रकम में पांच हजार रुपये कमीशन मागने का आरोप बीईओ पर लगाया है। हेड मास्टर ने बताया कि रकम देने से मना करने पर शिक्षाधिकारी हाथापाई पर उतर आए। प्रधानाध्यापक ने भी आरोपों के बावत खंड शिक्षाधिकारी के विरुद्ध तहरीर दी है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक ने बीएसए विनोद मिश्रा को भी मामले से अवगत करा दिया है।
हालांकि, शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने बीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है। सत्यता के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।