इलाहाबाद : क्लास में क्या पढ़ा रहे हैं गुरुजी, बताएगा कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरों को डीआइओएस कार्यालय से जोड़ने की योजना
यूपी बोर्ड से जुड़े किसी भी राजकीय, वित्तीय सहायता प्राप्त, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों को डीआइओएस कार्यालय से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके कारण स्कूलों व कालेजों से अध्ययन-अध्यापन की जानकारी महज एक क्लिक में प्राप्त हो जाएगी। नई व्यवस्था से शिक्षकों की कक्षाओं में उपस्थिति एवं उनके पढ़ाए जाने वाले कोर्स कंटेंट की भी समीक्षा की जा सकेगी। इतना ही नहीं वीडियो कालिंग के माध्यम से शिक्षकों से पढ़ाए जाने वाले अध्याय पर चर्चा भी की जाएगी।
यूपी बोर्ड से जुड़े माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की बायोमीटिक उपस्थिति को डीआइओएस कार्यालय से जोड़ने के बाद अब विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी डीआइओएस कार्यालय के सर्वर से जोड़ने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। डीआइओएस कार्यालय में लगी टीवी स्क्रीन पर किसी भी कालेज में चल रही किसी भी कक्षा का ऑनलाइन ब्योरा उपलब्ध हो जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि इस संबंध में जनपद के सभी प्रधानाचार्यो को आदेश भेज दिया गया है। उन्होंने बताया की जुलाई में सेंट अंथोनी इंटर कालेज में आयोजित प्रधानाचार्यो की बैठक के दौरान स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति को डीआइओएस कार्यालय से जोड़ने की बात कही गई थी। अब सभी विद्यालयों में संचालित सीसीटीवी कैमरों को भी सर्वर से जोड़ने के लिए तकनीकी विवरण एवं कोड जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।