बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़, लखनऊ में मिड-डे में मिले रेंगते हुए कीड़े
बीकेटी( लखनऊ) । महिंगवा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शनिवार को मिड डे मील में परोसे गए खाने में बजबजाते हुए कीड़े मिले। बच्चों ने सब्जी में कीड़े देखते ही उसे फेंक दिया। शिकायत के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने आनन-फानन में बच्चों को घर भेज दिया। अधिकतर बच्चों का कहना है कि आए दिन खाने में कीड़े निकलते रहते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
टिकरी गांव के प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय करीमनगर स्कूलों में रोजाना की तरह शनिवार दोपहर भी बच्चों को खाना परोसा गया। इसमें राजमा की सब्जी दी गई थी। सब्जी में बजबजाते हुए कीड़े भी परोसे गए थे। कीड़ों को देखकर बच्चे परेशान हो गए। उन्होंने फौरन शिक्षकों से इसकी शिकायत की और फिर खाने को फेंक दिया। शिक्षकों ने भी सब्जी को देखा और उसमें रेंगते हुए कीड़े भी। वह भी यह देख हैरान रह गए।
इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी बच्चों को खाना खाने के लिए घर भेज दिया। टिकरी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके यहां 96 बच्चे हैं। कीडे़ मिलने के बाद किसी बच्चे ने भोजन नहीं किया तो चावल और राजमा के कंटेनर वापस भेज दिए गए थे। साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी।
यहां भी आएदिन खाने में परोसे जा रहे कीड़े
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका मंजू गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय महिंगवा प्रथम के प्रधानाचार्य दीपक मिश्र और टिकरी प्राथमिक विधालय की प्रिंसिपल माधुरी श्रीवास्तव ने बताया कि महिंगवा क्षेत्र केटिकरी, करीमनगर,डरावा,अरिगवा,महिंगवा और रेवामउ के सरकारी स्कूलों से खाने में कीड़े मिलने की शिकायतें आई हैं। इसलिए किसी भी बच्चे को खाना नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि आएदिन खाने में कीड़े परोसे जा रहे हैं।
बोले जिम्मेदार
खाने में कीड़े मिलने की शिकायत पर टीम को स्कूल भेजा गया था। हालांकि जांच के दौरान सब्जी में कीड़े मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी स्वच्छ और बेहतर मिड-डे-मील देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। - डॉ. अमर कांत सिंह, बीएसए