संतकबीरनगर : कैथवलिया के शिक्षक हीरा प्रसाद को मिलेगा राज्य पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगर । राज्य पुरस्कार के लिए प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों से कुल आठ शिक्षकों का चयन हुआ है। इसमें संतकबीरनगर के हीरा प्रसाद पांडेय भी शामिल हैं। उन्हें पांच सितंबर को राज्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार उनकी मेंहनत, लगन और बेहतर शिक्षा देने के लिए दिया जा रहा है। रविवार को शासन से उनके चयन की सूचना डीआईओएस कार्यालय में पहुंची। इसके बाद शिक्षक परिवार के साथ ही उनके विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।
जनपद के कैथवलिया में स्थित वागेश्वर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हीरा प्रसाद पांडेय का चयन राज्य पुरस्कार के लिए हुआ है। वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं। पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए उन्होंने तमाम अनूठे प्रयास किए हैं। उनके मेहनत, परिश्रम की देन है कि आज उनके पढ़ाए छात्र जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हीरा प्रसाद पांडेय बताते हैं उनकी बचपन से ही शिक्षण कार्य में रुचि रही। वे 30 अप्रैल 1978 में कैथवलिया विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू किया। वे अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता हैं।
वे यहां नि:शुल्क पढ़ाते थे और 50 किमी साइकिल की यात्रा कर सिद्धार्थनगर जनपद से जिले में पढ़ाने आते थे। 20 साल की कठिन तपस्या के बाद वर्ष 1998 में स्कूल को शासन ने वित्तीय सहायता प्रदान की और फिर इन्हें सरकार से वेतन मिलने लगा। एक अप्रैल 2016 को हीरा प्रसाद पांडेय विद्यालय के प्रधानाचार्य बने। श्री पांडेय मूल रूप से सिद्धार्थनगर जनपद के ग्राम बैसार, पोस्ट सकारपार के रहने वाले हैं। इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार से लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।