रेड टेप-डे मना परिषदीय बच्चों ने लिया संकल्प
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: शनिवार को प्राथमिक विद्यालय नगला मुरली के आजाद स्मृति उपवन में विद्यालय...
संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: शनिवार को प्राथमिक विद्यालय नगला मुरली के आजाद स्मृति उपवन में विद्यालय के बच्चे एकत्रित हुए। वहां पर शिक्षक सुमित गुप्ता ने बच्चों को व्यक्ति के जीवन में पौधों के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद मिशन शिक्षण संवाद की ओर से प्रधानाध्यापक मालती देवी व शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने पौधों को लाल रक्षा सूत्र बांधा और अपना दोस्त बनाया। इसको रेड टेप-डे नाम दिया गया। बच्चे बेहद उत्साहित भी रहे। शिक्षकों व अभिभावकों ने शपथ भी ली। इस दौरान शिक्षामित्र कौशल तिवारी व सुनीति यादव मौजूद रही। वहीं प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर में प्रधानाध्यापक पूजा पांडेय ने शिक्षकों के साथ बच्चों को पौधों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और लाल रंग का रक्षासूत्र बांध पौधों की देखभाल की शपथ ली।
दुष्परिणामों से जागरूक करने को मनाया गया
शिक्षक सुमित गुप्ता ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े पर्यावरण अभियान राइज फॉर क्लाइमेट के तहत क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने के लिए यह मनाया गया। मिशन शिक्षण संवाद जनपद के कोआर्डिनेटर आशुतोष दुबे के नेतृत्व में जिले के करीब 25 स्कूल के 2700 छात्र, अभिभावक और शिक्षक इसका हिस्सा बने। बताया कि दुनियां भर को पर्यावरण में हो रहे नकारात्मक प्रभावों से आगाह करने के लिये पूरे विश्व के हजारों पर्यावरण संघो ने एक साथ अपने-अपने तरीके से 8 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय लिया था। उत्तर प्रदेश में मिशन शिक्षण संवाद की अगुवाई में रेड टेप मूवमेंट चलाने का निर्णय लिया गया है।