साक्षरता रैली से दिया शिक्षा का संदेश
अमरोहा: अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में शनिवार को शहर में साक्षरता रैली निकाली गई और लोगों को शिक्षा का संदेश दिया गया। वहीं राजकीय कन्या इंटर कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
क्लब की सदस्याओं ने राजकीय कन्या इंटर कालेज की बालिकाओं के साथ शहर में साक्षरता रैली निकाली। रैली जीजीआईसी शुरू होकर अंबेडकर पार्क होते हुए ¨हदू इंटर कालेज पर समाप्त हुई। रैली में साक्षरता का संदेश देने के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया। क्लब की ओर से जीजीआईसी में सीनियर वर्ग की छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही विजेता व अन्य छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। आयोजन में कीर्ति माहेश्वरी, योगेश मलिक, पूजा गोयल, आकांक्षी जैन, अदिति माहेश्वरी, सोनू अरोड़ा, शालिनी माहेश्वरी, तूलिका आर्य, ज्योति माहेश्वरी, प्रिया माहेश्वरी, ¨शकी होरा, रुचि गुददित्ता आदि का योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर अक्षरा पब्लिक स्कूल में संस्थापक पीयूष कुमार व प्रधानाचार्य नरेंद्र ¨सह ने बच्चों को स्वच्छता और शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए जादूगर इंतजार पाशा के मैजिक शे का भी आयोजन किया गया। जिसका बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया।