बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति करें जागरूक: डीएम
जागरण संवाददाता, औरैया: बुधवार को जिलाधिकारी श्रीकांत मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को पूरे जनपद में अधिक से अधिक लागू करने एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के विषय पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लिखवाया जाए। पोस्टर, बैनर, पंपलेट के माध्यम से जनपद वासियों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। विद्यालयों में पें¨टग, रैली, निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने बीएसए एवं डीपीओ को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित वॉल पें¨टग करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी आशा और प्रधान गांव में लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर कार्यशाला खोलने के निर्देश दिए जिसमें इस योजना को प्रभावी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे कि इस योजना को पूरे क्षेत्र में लागू कराई जा सके। सीएमओ को निर्देश दिए कि वह अवैध अल्ट्रासाउंड के माध्यम से भ्रूण की पहचान करने वाले चिकित्सालयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। भ्रूण हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी सत्र से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 10 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। बैठक मे सचिव जिला विधिक प्राधिकरण, एसपी त्रिवेणी ¨सह, सीडीओ सत्येंद्र नाथ चौधरी मौजूद रहे।