शिक्षा की लौ से होगा देश रोशन
नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को न्यू श्रीमती सुखदेवी गुड एजूकेशन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मंगरौली के मंदिर, मस्जिद, चामंढ तथा स्कूल को डस्टबिन का वितरण किया। जिलाध्यक्ष वीर ¨सह प्रधान ने उक्त स्कूल को गोद लेने की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा की लौ जितनी तेज होगी देश उतना ही रोशन होगा। संस्था के जिला सलाहकार मुजाहिद चैधरी ने कहा कि बिना शिक्षित हुए कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता।...
हसनपुर : नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को न्यू सुखदेवी गुड एजूकेशन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मंगरौली के मंदिर, मस्जिद, चामढ़ तथा स्कूल को डस्टबिन का वितरण किया।
जिलाध्यक्ष वीर ¨सह प्रधान ने उक्त स्कूल को गोद लेने की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा की लौ जितनी तेज होगी देश उतना ही रोशन होगा। संस्था के जिला सलाहकार मुजाहिद चैधरी ने कहा कि बिना शिक्षित हुए कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। पढे़ लिखे युवक युवतियां अपने गांव मुहल्लों के किसी भी व्यक्ति को निरक्षर न रहने दें। निरक्षरों को पूर्ण साक्षर बनाना सभी की जिम्मेदारी है। जिला महासचिव ब्रहमदत्त त्यागी ने कहा कि एनवीएनयू फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। गरीब एवं बेसहारा बच्चों को निश्शुल्क पाठय सामग्री देकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष वीर ¨सह प्रधान ने मंगरौली निवासी परवीन कुमार सागर को गंगेश्वरी ब्लाक का प्रभारी मनोनीत किया। इस मौके पर देवराज ¨सह प्रधान, चमन ¨सह प्रधान, अमरपाल प्रधान, सुनील प्रधान, सोनू कपासिया, सोहित कुमार, ममता सागर, जगपाल ¨सह, पवन कुमार, गोपीचंद आदि मौजूद रहे।