शिक्षा प्रेरकों ने किया प्रदर्शन
बुलंदशहर : लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे शिक्षा प्रेरकों का आंदोलन उग्र होता नजर आ है। शिक्षक दिवस को काले दिवस के रूप में मनाते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपा व बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
शहर के राजेबाबू पार्क में आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षा प्रेरक 18 जून से प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ दिन तक उन्होंने भूख हड़ताल भी की। इसके बाद भी उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं कर रही है। बुधवार को उन्होंने आंदोलन को उग्र कर दिया। राजेबाबू पार्क से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वह बीएसए कार्यालय पहुंचे। शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप मनाते हुए उन्होंने सिर व बाजू में काली पट्टी बांध रखी थी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आगामी चुनाव में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने रुका हुआ 26 माह का मानदेय, साक्षर भारत की सीमा वृद्धि, आठ वर्ष तक लगातार सेवा देने वाले प्रेरकों को केंद्रीय कर्मी का दर्जा देकर नियमित करने व महिला कर्मियों को आकस्मिक व प्रसूति अवकाश निर्धारित करना आदि मुख्य मांग हैं। जिलाध्यक्ष देवेंद्र ¨सह, मीना, दे¨वद्री, सोनम, हरिदत्त, जितेंद्र, मूलचंद, अर्चना, उपासना, गो¨वद मौजूद रहे।