स्कूली बच्चों को ढोने वाले दो वाहन सीज, तीन का चालान
: पनियरा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी जीप के सोमवार को पलटने व आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए...
महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी जीप के सोमवार को पलटने व आधा दर्जन बच्चों के घायल होने की जांच मंगलवार को एआरटीओ ने शुरू कर दी। एआरटीओ ने दो स्कूलों के बच्चों को अवैध रूप से ढोने वाले दो प्राइवेट वाहनों को सीज और तीन वाहन का चालान कर दिया।
एआरटीओ ने पनियरा थाना क्षेत्र में स्थित मदनी माडर्न स्कूल के प्रबंधक से आज दोपहर में पूछताछ की और वाहन स्वामी का नाम व पता पूछा जिसकी जीप सोमवार को सुबह पलट गई थी और आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए थे। प्रबंधक ने बताया कि उनके स्कूल के डेढ़ दर्जन बच्चों को ढोने वाली जीप को अभिभावकों ने तय कर रखा है। इस पर एआरटीओ ने प्रबंधक को टाइट किया और कहा कि आगे से किसी भी स्कूल में बच्चों को ढोने के लिए प्राइवेट वाहन संचालित मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन की कागज के साथ बुधवार को उन्हें तलब किया है।
गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गरजे सपाई
सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक पनियरा व परतावल क्षेत्र में एआरटीओ का डंडा चलने से प्राइवेट स्कूली वाहनों के संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही। एक दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों ने रास्ता बदल कर मंजिल पूरी की तो एक दर्जन स्कूली वाहन विभिन्न चौराहों पर खड़े हो गए।
एआरटीओ आरसी भारती ने बताया कि सेंट थामस जूनियर हाई स्कूल परतावल व यूएस एकेडमी में बच्चों को ढोने के लिए लगाई गई दोनों जीपों को सीज कर दिया और आधा दर्जन प्राइवेट स्कूली वाहनों का चालान कर दिया है। सभी स्कूलों के प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि प्राइवेट वाहनों से स्कूली बच्चों को ढोना दंडनीय अपराध है। इस पर प्रभावी रोक के लिए जांच व कार्रवाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। निर्देशों का अनुपालन न करने वाले विद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की ¨जदगी से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को भी नहीं है।