गोरखपुर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की कोशिश रंग लाई
गोरखपुर जिले के कई सरकारी स्कूलों में स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है, जिसमें वहां के टीचरों के अथक योगदान है. यहां सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के साथ-साथ कला और संगीत की भी बेहतर तालीम दी जा रही है
गोरखपुर जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शुरू की गई योगी सरकार की कवायद रंग लाई है, जिससे बच्चों की शिक्षा में तेजी से सुधार होता दिख रहा है और अब वह दिन दूर नहीं जब परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों का मुकाबला करने मे पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ें-राज्यपाल राम नाईक ने कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार को दिए 100 में से 80 नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक परिषदियों स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में बदलाव सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के पहल से आई है. गोरखपुर जिले के कई सरकारी स्कूलों में स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हुआ है, जिसमें वहां के टीचरों के अथक योगदान है. यहां सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को गणित, अंग्रेजी और विज्ञान के साथ-साथ कला और संगीत की भी बेहतर तालीम दी जा रही है.