बलिया : जिलाधिकारी की बेसिक शिक्षाधिकारी को आखिरी वार्निंग
बलिया। राइट-टू-एजुकेशन एक्ट को लेकर जिलाधिकारी का तेवर सख्त है। बीएसओ को पत्र जारी कर निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर राइट-टू-एजुकेशन एक्ट का जिन विद्यालयों ने पालन नहीं किया है, उसके खिलाफ ‘कृत कार्रवाई’ कर तीन दिन के अंदर अवगत कराएं। बीएसए संतोष कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की फाइल तैयार की जा रही है, जिन विद्यालयों ने राइट-टू-एजुकेशन का पालन नहीं किया है, उसके खिलाफ जल्द ही मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी राइट-टू-एजुकेशन को लेकर जनपद के लगभग अधिकतर निजी विद्यालय इसे मानने में हीलाहवाली कर रहे हैं। इसे लेकर बीते दिनों अभिभावकों ने जिलाधिकारी से लगायत बेसिक शिक्षाधिकारी से गुहार भी लगाई। जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने पत्र जारी कर संबंधित विद्यालयों से जवाब तलब भी किया। बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।
इस बाबत अभिभावक विगत मंगलवार को डीएम से मिले और विद्यालयों की शिकायत किए। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को पुन: पत्र जारी कर अभिभावकों की समस्याओं का निवारण करने के साथ उक्त विद्यालयों पर कार्रवाई के लिए जवाब तलब किया है। इस संबंध में बीएसए संतोष कुुुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी का पत्र मिला है, अभिभावकों की शिकायत के आधार पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कृत कार्रवाई की जाएगी। राइट-टू-एजुकेशन एक्ट का हर हाल में पालन होगा।