विद्यार्थियों में अपार प्रतिभाएं : निशा
संतकबीर नगर : माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। खलीलाबाद तहसील क...
संतकबीर नगर : माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। खलीलाबाद तहसील की प्रतियोगिता संतकबीर आचार्य रामबिलास इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. राकेश ¨सह की देख रेख में हुई। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए निशा यादव ने कहा कि छात्रों में अपार प्रतिभा छुपी होती है।जरूरत है इसे पहचानकर निखारने की।
प्रबंधक व कार्यक्रम के अध्यक्ष महन्त विचार दास ने कहा कि खेल कूद से स्वास्थ्य ठीक होने के साथ ही स्वस्थ मन व मस्तिष्क का विकास होता है। प्रतियोगिता में संतकबीर इंटर कालेज मगहर, हीरालाल इंटर कालेज खलीलाबाद, मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद,आदर्श कृषक इंटरकालेज सिहटीकर, सरदार पटेल इंटर कालेज, भदाह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक कालेज धौरहरा, रामशंकर इंटर कालेज सीकरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक कालेज गिरधरपुर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर सब जूनियर की दौड़ में रोहित यादव प्रथम हीरालाल इंटर कालेज, सीनियर वर्ग में संतकबीर इंटरकालेज के अर्जुन यादव प्रथम, विजय कुमार हीरालाल द्वितीय,सीनियर वर्ग की लंबी कूद में शुभम संतकबीर मगहर प्रथम, द्वितीय मंजेश तुंग पर,गोला क्षेपण में अजय मगहर प्रथम ,द्वितीय रवींद्र हीरालाल इंटर कालेज,200मीटर दौड़ में निर्भय कुमार मगहर प्रथम, शुभम मगहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तहसील क्षेत्र के श्री सीताराम इंटर कालेज पर तहसील स्तरीय माध्यमिक वर्ग के दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम बाबूराम ने फीता काटकर बच्चों का उत्साह बढ़ाकर किया। 800 मीटर दौड में सीनियर वर्ग बालिका वर्ग में पहले स्थान पर राजपति इंटर कालेज सुरैना की ¨रकू यादव, 800 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग में किसान इंटर कालेज सिकटहा की आशा प्रजापति पहले स्थान पर , 600 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग की साक्षी मिश्रा ठकुराडाडी की प्रथम, सिरसी इंटर कालेज की सविता शर्मा को चक्कर आ जाने के कारण वह बेहोश हो गई। गोला क्षेपण सीनियर वर्ग में ¨रकू यादव राजपति इंटर कालेज सुरैना की प्रथम, जूनियर वर्ग के गोला क्षेपण में राम कृष्ण परम हंस इंटर कालेज मुखलिसपुर के सुनीता प्रथम,
लंबी कूद में तिघरा कालेज के शिवम प्रथम स्थान रहे। 800 मीटर दौड़ में फाइनल सीनियर बालक वर्ग में सत्यनरायन इंटर कालेज तिघरा के किशन पहले, 800 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग के देवव्रत तिघरा के प्रथम पर रहे।