UPTET : टीईटी 2018 में एक लाख के पार पहुंचा पंजीकरण, आईडी प्रूफ में विकल्प बढने के बाद संख्या में आया तेजी से उछाल
टीईटी-18 के लिए चार दिन में 1.15 लाख रजिस्ट्रेशन
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए चार दिन में 1.15 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 18 सितंबर को दोपहर बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद 21 सितंबर तक 114783 अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 43493 अभ्यर्थी फीस जमा करते हुए अपना ऑनलाइन फार्म अंतिम रूप से सबमिट कर चुके हैं।.
खास यह कि पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड मान्य होने के बाद पंजीकरण कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। गुरुवार को वोटर आईडी मान्य होने के बाद एक दिन में 50 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 64542 थी जो शुक्रवार को 114783 हो गई।.