महराजगंज : लापरवाही बरतने के आरोप में16 प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला समन्वयक निर्माण की जांच में अपूर्ण मिले शौचालय व इंसीनरेटर की आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सिसवा ब्लाक के 16 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया है। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराने का निर्देश दिया है। 1जिला समन्वयक निर्माण वीरेंद्र सिंह की जांच में सिसवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बल्लो खास, प्राथमिक विद्यालय परसागिदही, प्राथमिक विद्यालय हरखपुरा, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी सिसवा, प्राथमिक विद्यालय गोपाला, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एकडंगा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर एकडंगा, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, प्राथमिक विद्यालय बौलिया बाबू, प्राथमिक विद्यालय शेषपुर, प्राथमिक विद्यालय होरिलापुर, प्राथमिक विद्यालय मंशाछापर व प्राथमिक विद्यालय गौरी बढ़ैपुरवा में शौचालय का निर्माण अधूरा मिला। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौलिया बाबू व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंशाछापर में इसीनरेटर का निर्माण अधूरा पाया गया। 1पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथनिया में इंसीनरेटर व प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा में शौचालय का निर्माण भी अधूरा मिला। बीएसए जगदीश शुक्ल ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया।’>>शौचालय व इंसीनरेटर निर्माण में लापरवाही का मामला 1’>>डीसी निर्माण की जांच आख्या पर बीएसए ने की कार्रवाई