18891 टीईटी परीक्षार्थियों के लिए 23 केंद्रों का प्रस्ताव
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 18 नवंबर को प्रस्तावित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनपद में...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 18 नवंबर को प्रस्तावित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जनपद में 23 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव किया गया है। जिले में प्राथमिक स्तर के लिए 12396 व उच्च प्राथमिक के लिए 6495 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने जिले में टीईटी परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को भेजा है। परीक्षा केंद्रों के चयन में विद्यालय की अच्छी छवि को ध्यान में रखा गया है। पहली बार इतनी अधिक संख्या में अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा देंगे। दोनों स्तरों की परीक्षा में कुल 18891 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र चयन समिति में पुलिस अधीक्षक, डायट प्राचार्य, डीआइओएस, बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। वर्तमान में बीएड व डीएलएड में अध्ययनरत छात्र भी परीक्षा शामिल हो रहे हैं।