श्रावस्ती : हड़ताल से पीछे नहीं हटता हुआ देखकर राज्य सरकार ने 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की संख्या इकट्ठा करना किया शुरु
हड़ताल से पीछे नहीं हटता हुआ देखकर राज्य सरकार ने 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों की संख्या इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।
हम लोगों को हड़ताल करने से डरना नही चाहिए बल्कि खुलकर हड़ताल में सहभागी बनना चाहिए।क्योकिं सरकार जिस प्रशासन-पुलिस वालों का सहारा लेकर हम सबको डरा रही है उसमें ७०% हमारे पेंशन विहीन साथी ही रहेगें।आज हमारे हड़ताल को पुलिस, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, सचिवालय कर्मचारी १०० % स्वीकृति दे चुके है, क्या करे ये सब लोग मजबूर है ।
हमारा आपका खुलकर साथ नही दे सकते लेकिन इन लोगों की दुआये इतनी प्रचंड काम आयेगी कि हमारा बाल भी बांका नही हो सकता।प्रचंड कारंवा निकालो ताकि सबकी गलतफहमी दूर हो जाये,हमें हमारी पेंशन का आदेश मिल जाय।
डॉ० हरीश कुमार( ब्लॉक मंत्री) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गिलौलाग श्रावस्ती उत्तर प्रदेश