इलाहाबाद : पेपर लीक के चलते बीटीसी 2015 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा रद होने से अभ्यर्थी परेशान
इलाहाबाद : पेपर लीक के चलते बीटीसी 2015 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा रद होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थी चौथे सेमेस्टर की पुनर्परीक्षा 20 अक्टूबर से पहले कराने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना देकर तालाबंदी भी की। बीटीसी 2015 बैच के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा निरस्त हो चुकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुनर्परीक्षा पर जल्द कोई निर्णय न लिया गया तो वे आगामी शिक्षक भर्ती से वंचित हो जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर धरना देने के बाद अभ्यर्थियों का समूह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां प्रशासनिक अधिकारियों के जरिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इसमें बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर की बैक पेपर की परीक्षा भी जल्द कराने और चार नवंबर को प्रस्तावित यूपीटीईटी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई। यहां आशीष पटेल, शशांक पांडेय सत्यम, अभिषेक सिंह, निखिल यादव, विक्रम यादव आदि शामिल रहे।