लखनऊ : 25, 26 और 27 को राजकीय वाहन चालक करेंगे चक्का जाम, आश्वासनों में नहीं फंसेगा पुरानी पेंशन बहाली मंच', आन्दोलन के 28 दिन बीत जाने के बाद भी मांगें न पूरी होने पर लिया फैसला, उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में हुआ फैसला।
लखनऊ: कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की ओर से 25, 26 और 27 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल की अंतिम रणनीति तय करने के लिए केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों की बैठक 20 अक्टूबर को लखनऊ में होगी। संयोजक हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि मंच किसी भी तरह से सरकार के आश्वासनों में फंसने वाला नहीं है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ दिनेश चन्द शर्मा ने बताया कि बैठक राजभवन के सामने स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में होगी। इसमें केन्द्रीय कर्मचारी संगठन रेलवे, आयकर, पोस्टल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
एनबीटी, लखनऊ: आन्दोलन के 28 दिन बीत जाने के बाद भी मांगें न पूरी होने पर अब राजकीय वाहन चालक 25, 26 और 27 अक्टूबर को चक्का जाम करेंगे। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में हुई राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक में महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने यह घोषणा बुधवार को की।
महासंघ के सलाहकार त्रिलोक सिंह ने कहा कि उ.प्र.राजकीय वाहन चालकों का मौलिक नियुक्ति ग्रेड वेतन 1900 की जगह 2000 रुपये की जाए। उत्तराखंड सरकार की तरह राजकीय वाहन चालकों की प्रतिशत व्यवस्था को खत्म किया जाए। चालक पद के लिए भर्ती नियम में संशोधन किया जाए। सभा को शकील अहमद, ओपी तिवारी, सुशील कुमार सिंह, सरवर अली, वीरेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह बिष्ट, गोपाल अनिल कुमार मिश्रा, रामनरेश मौर्या ने भी सम्बोधित किया।