25 से 27 को चक्का जाम करेंगे राजकीय वाहन चालक
-राजकीय वाहन चालक महासंघ तेज करेगा आन्दोलन
लखनऊ । आन्दोलन के 28 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से राजकीय वाहन चालकों की मांगों पर विचार नहीं होने से आहत राजकीय वाहन चालकों ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर आम सभा की।
20 सितम्बर से चल रहे राजकीय वाहन चालक महासंघ का आन्दोलन अब वर्क टू रूल में बदल चुका है। पीडब्लूडी मुख्यालय में महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी पीड़ा दायक है। इसके चलते अब हमें आन्दोलन को तेज करना होगा। राजकीय वाहन चालक 25,26 और 27 अक्टूबर को चक्का जाम रखगें। इसके बाद भी अगर सरकार ने कोई निर्णय न लिया तो आन्दोलन तेज कर दिया जाएगा। महासंघ के सलाहकार त्रिलोक सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे सरकार हमें अपना हिस्सा ही नही मान रही है। ऐसी स्थिति में केवल आन्दोलन तेज करने के अलावा कोई रास्ता नही बनता। वाणिज्यकर विभगा के महामंत्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि ‘ वर्क टू रूल आन्दोलन से वाणिज्यकर विभाग के सचल दस्ते न चलने से लगभग 5000 करोड़ की राजस्व वसूली प्रभावित हो गई है। सिंचाई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार नेगी, महामंत्री मिठाई लाल, शकील अहमद, कृषि विभाग के जे.पी. यादव, कैलास सिंह ने बताया कि आन्देलन शत प्रतिशत सफल है। उन्होंने कहा कि आन्दोलन को धार देने पर ही सरकार हमारी मांगे सुनेगी इसलिए आन्दोलन को तेज करना चाहिए।