लखनऊ : रद्द होगी 32 हजार खेलकूद अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : योगी सरकार अखिलेश राज का एक और फैसला पलटने जा रही है। पूर्ववर्ती सपा सरकार में शुरू हुई परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का प्रस्ताव है। मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।1निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यानुभव शिक्षा, कला शिक्षा और खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा के एक-एक अंशकालिक अनुदेशक की तैनाती का प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत इनकी मौजूदा संख्या लगभग 30 हजार है। कैबिनेट बैठक में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने का प्रस्ताव आ सकता है। 1’>>कैबिनेट की बैठक में आज लग सकती है प्रस्ताव पर मुहर1’>>इलाहाबाद का नामकरण प्रयागराज करने का हो सकता है फैसला