बीटीसी परीक्षा में 339 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग
महराजगंज: धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में सोमवार को बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में डायट व छह निजी बीटीसी कालेज के कुल 339 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने उसकी शुचिता पर नजर रखी। शासन ने इस बार आठ से 10 अक्टूबर तक बीटीसी 2015 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया। पहले दिन सुबह की पाली में भाषा एवं गणित के पठन, लेखन क्षमता के विकास तथा द्वितीय पाली में शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन विषय की परीक्षा थी। केंद्र व्यवस्थापक दमयंती यादव ने बताया कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में डायट के 48, गंगा इंस्टीट्यूट के 50, अमृतलाल बीटीसी कालेज के 49, ललिता सावित्री देवी बीटीसी कालेज के 47, गुरु गोरक्षनाथ कालेज के 49, सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी के 49 व टिकुलहिया के कुल 47 परीक्षार्थी प्रतिभाग किया। परीक्षा अवधि में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने केंद्र पर मौजूद रहकर परीक्षा की शुचिता की हकीकत देखी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में वरिष्ठ लिपिक हरीप्रकाश चौधरी, संदीप चौधरी तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई। परीक्षा अवधि में केंद्र पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे।