प्रयागराज : 68500 शिक्षक भर्तीअनुत्तीर्ण आधे अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के दावेदार
राब्यू, प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण आधे अभ्यर्थियों ने पुनमरूल्यांकन के लिए दावेदारी की है। शासन के निर्देश पर शुरू हुई आवेदन लेने की प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो गई, 30751 अभ्यर्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन दोबारा कब से शुरू होगा इसको लेकर अभी असमंजस जरूर बना है।
बेसिक शिक्षा परिषद प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को हुई। इसमें 107869 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसका रिजल्ट 13 अगस्त को आया जिसमें 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके। परिणाम आने के बाद से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर लगातार सवाल उठ रहे थे। कोर्ट के आदेश पर कुछ अभ्यर्थियों को स्कैन कॉपी मिली जिसमें कॉपी पर अंक अधिक व रिजल्ट में कम नंबर मिले थे। यह प्रकरण तूल पकड़ने पर शासन ने पुनमरूल्यांकन कराने का आदेश दिया। साथ ही आवेदकों से दोबारा कॉपी जांचने का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। इसके लिए 11 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की मानें तो इसमें 30751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में 66313 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए थे। केवल 35562 ने दावेदारी नहीं की है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉपी मूल्यांकन कब से होगा, यह अभी तय नहीं है।
>>दस दिनों में 30751 अभ्यर्थियों ने दोबारा कॉपी जांचने का किया आवेदन
>>आवेदन की प्रक्रिया पूरी, दोबारा मूल्यांकन को लेकर अभी असमंजस