लखनऊ : यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, 80 हजार की स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन
यूपी बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में 409 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले मेधावियों को स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.
यूपी बोर्ड में शानदार प्रदर्शन के साथ पास हुए इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए खुशखबरी है. यूपी बोर्ड के इन मेधावियों को केंद्र कीइंस्पायर योजना के तहत सालाना 80 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी. केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से ये स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए आॅनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं.मामले में यूपी बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में 409 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले मेधावियों को इसका लाभ मिलेगा. लेकिन शर्त यह है कि उन्होंने नेचुरल या बेसिक साइंस में दाखिल लिया हो.स्कॉलरशिप के लिए वेबसाइट www.inspire-dst.gov.in या www.inspire.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड ही नहीं देश भर के अन्य बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में मेधावियों को यह स्कॉलरशिप मिलती है. स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए यह जरूरी है कि विद्यार्थी ने मैथ्स, सांख्यिकी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश जरूर लिया हो. इसके तहत सरकार की तरफ से छात्रों को 60 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं.यूपी बोर्ड एग्जाम से पहले लखनऊ के छात्र देंगे दो प्री बोर्ड एग्जामवहीं खबर है कि यूपी बोर्ड एग्जाम से पहले अब लखनऊ के छात्र प्री बोर्ड एग्जाम देंगे. यूपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर रिजल्ट के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत एक नहीं बल्कि 2-2 बार प्री बोर्ड एग्जाम देने होंगे. जानकारी के अनुसार दो बार प्रीबोर्ड की यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है. इसके तहत दिसंबर के पहले सप्ताह और जनवरी पहले सप्ताह में प्री बोर्ड एग्जाम होंगे. मामले में डीआईओएस ने 15 नवंबर तक 10वीं और 12वीं का कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि लखनऊ के 766 विद्यालयों में करीब 98 हज़ार छात्र पंजीकृत हैं.