दो बीएलओ निलंबित, नौ का कटेगा एक दिन का वेतन
सगड़ी तहसील सभागार में महराजगंज ब्लाक के विधानसभा गोपालपुर 344 के बीएलओ, सुपरवाईजर की बैठक उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीएम ने दो बीएलओ द्वारा बेहतर कार्य न करने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर निलंबित करने व नौ बीएलओ को अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के लिए संस्तुति की है।...
आजमगढ़ : सगड़ी तहसील सभागार में महराजगंज ब्लाक के विधानसभा गोपालपुर 344 के बीएलओ, सुपरवाइजर की बैठक उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीएम ने दो बीएलओ द्वारा बेहतर कार्य न करने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर निलंबित करने व नौ बीएलओ को अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के लिए संस्तुति की है। इस कार्रवाई से अन्य बीएलओ में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं भाग संख्या एक के बीएलओ अशोक कुमार, भाग संख्या पांच प्राथमिक विद्यालय सेमरी के बीएलओ शकुंतला देवी, बूथ संख्या सात, आठ, नौ व 10 के बीएलओ ज्ञानमती, सुषमा देवी, कुसुम, चंद्रपति, बूथ संख्या 70 प्राथमिक विद्यालय खानपुर शुक्ला के बीएलओ अनीता ¨सह, भाग संख्या 71 के गीता ¨सह, भाग संख्या 85 के उर्मिला देवी आदि बैठक में अनुपस्थित थे। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इन नौ बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने के लिए संस्तुति पत्र भेजा। वही भाग संख्या एक के बीएलओ अशोक कुमार और बूथ संख्या 44 के बीएलओ शीला देवी द्वारा अब तक कोई भी फार्म नहीं जमा किया गया है। इन दोनों बीएलओ को निलंबित करने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया। सभी बीएलओ 344 गोपालपुर विधानसभा के हैं। बैठक में एक सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें खराब कार्य करने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।