बेटियों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित गर्ल्स टेकओवर कार्यक्रम में अफसर बनीं बेटियों ने प्रशासनिक क्षमता दिखाई। प्रतिकात्मक जिलाधिकारी बनीं प्राची मिश्रा ने शिक्षा विभाग की जमकर समीक्षा की। साथ ही छुट्टी होने पर स्कूलों के सामने खड़े शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना की।...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित गर्ल्स टेकओवर कार्यक्रम में अफसर बनीं बेटियों ने प्रशासनिक क्षमता दिखाई। प्रतीकात्मक जिलाधिकारी बनीं प्राची मिश्रा ने शिक्षा विभाग की जमकर समीक्षा की। साथ ही छुट्टी होने पर स्कूलों के सामने खड़े शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना की।
जिले की पांचों कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से पांच-पांच किशोरियों के अलावा डा. शंभुनाथ ¨सह रिसर्च फाउंडेशन एवं प्लान के परियोजना क्षेत्र की चालीस किशोरियों को कार्यक्रम में शामिल किया गया। इसमें प्राची मिश्रा ने जिलाधिकारी, शीतल गौतम ने पुलिस अधीक्षक, छाया गुप्ता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रिमझिम उपाध्याय ने मुख्य विकास अधिकारी, रविता यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी, गुड़िया ने जिला कार्यक्रम अधिकारी की भूमिका अदा की। कार्यक्रम के पूर्व किशोरियों को वीडियो कांफ्रे¨सग हाल, निर्वाचन कार्यालय, अभिलेखागार, चकबंदी कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिलाधिकारी कार्यालय का भ्रमण कराया गया। राज्य कार्यक्रम प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश ¨सह, अपर जिलाधिकारी राम¨सह वर्मा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर परियोजना प्रबंधक महेंद्र शुक्ला, समन्वयक अजय, चंदन, प्रियंका, अर¨वद, सुमन, दिव्या, रमेश आदि थे।