प्रतापगढ़ : मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली, आंबेडकर चौराहे पर सभा, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर तीन दिन तक करेंगे कार्य बहिष्कार, हड़ताल सफल बनाने का आह्वान
संसू, प्रतापगढ़ 1पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बुधवार को आंबेडकर चौराहे से बाइक रैली निकाली। रैली से पहले आंबेडकर चौराहे पर सभा भी हुई। 1मुख्य वक्ता पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। नई पेंशन नीति उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि 25, 26 एवं 27 अक्टूबर को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। वहीं मंच के संयोजक राजेश मोहन मिश्र ने कहा कि नई पेशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। 1यदि पुरानी पेंशन योजना हितकर नहीं है तो राजनेता इसका लाभ क्यों ले रहे हैं। कई अन्य वक्ताओं ने भी पुरानी पेंशन नीति को लेकर अपने विचार रखे। इसके बाद कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने आंबेडकर चौराहे से बाइक रैली निकाली। रैली में शामिल सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट, सिंचाई विभाग, रोडवेज, पीडब्ल्यूडी, डीआइओएस कार्यालय, बीएसए कार्यालय, विकास भवन, आइटीआइ, सेवायोजन कार्यालय होते हुए भूमि संरक्षण कार्यालय, सूचना कार्यालय से ट्रेजरी चौराहे पर पहुंचे। यहां रैली के समापन की घोषणा की गई। 1रैली में विनय सिंह, रमाशंकर तिवारी, प्रभाशंकर पांडेय, भरतराज यादव, पंकज तिवारी, सुशील शर्मा, सुरेश चंद्र पांडेय, मनोकानिका उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद यादव, हरिकेश चंद्र, फतेहबहादुर सिंह, आशीष सिंह, अनिल मिश्र, राजीव गुप्ता, सत्यप्रकाश पांडेय, राकेश सिंह, ललित मिश्र सरस आदि रहे। वहीं कुंडा संवादसूत्र के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को तहसील क्षेत्र के शिक्षकों ने नगर पंचायत कुंडा में बाइक से जागरुकता रैली निकाली। यह रैली नगर के सरयू नगर स्थित बीआरसी कार्यालय से निकलकर भगवन तिराहा, कोतवाली, गांधी नगर तिराहा, तहसील परिसर, पोस्ट आफिस तिराहा, ब्लाक गेट, अस्पताल तिराहा आदि जगहों पर गई। रैली में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कुंडा अनिल पांडेय, कालाकांकर सुशील तिवारी, मंत्री मनोज मिश्र, बाबागंज अध्यक्ष अरुणपति, मंत्री प्रभाकर, बिहार मंत्री मानवेंद्र मिश्र, बिहार सुशील शुक्ला, एबीआरसी जयराम यादव, धीरेंद्र सिंह, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।1शैक्षिक महासंघ ने किया संघर्ष का आह्वान : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष का आह्वान किया है। महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद पांडेय ने बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ परिसर में हुई बैठक में कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। 112460 व 68500 भर्ती योजना में नियुक्त शिक्षकों को सत्यापन के उपरांत शीघ्र वेतन देने व मातृत्व अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश और प्रतिकर अवकाश के लिए जल्द ही बीएसए से वार्ता की जाएगी। बैठक में अशोक वैश्य, जयप्रकाश पांडेय, सुधांशु ओझा, नवीन प्रताप सिंह, राजेश मिश्र, मीनाक्षी मिश्र, अशोक राय, अंबरीष मिश्र, सुमनलता सिंह, संतोष पांडेय आदि रहे ।