बदायूं : भाजपा नेता ने बीएसए से की अभद्रता, बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ
बदायूं : बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। एक निलंबित शिक्षक को बहाल कराने के लिए पहुंचे एक भाजपा नेता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अभद्रता कर दी। कर्मचारियों को बुरा भला कहा। इस पर काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल रहा। जांच के दौरान दस्तावेज फर्जी मिलने पर विकास क्षेत्र उसावां के शिक्षक को निलंबित किया गया था। बीएसए ने अपने स्तर से जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराकर कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिसके आधार पर उस समय के बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षक की ओर से दो बार बीएसए कार्यालय को पत्र भेजकर दस्तावेज सही होने की बात कही गई। कार्यालय की ओर से जवाब नहीं मिला तो वह एक भाजपा नेता को लेकर कार्यालय पहुंच गया। नेता ने बीएसए पर निलंबन बहाल करने का दबाव बनाया। तो बीएसए ने कहा कि यह मामला उनके समय का नहीं है, इसलिए एकदम कार्रवाई नहीं की जा सकती। इतने पर संबंधित कार्य देख रहे लिपिक को मौके पर बुलाया तो उसके साथ भी भाजपा नेता ने अभद्रता शुरू कर दी। आसपास लोगों ने बीचबचाव कराने की कोशिश की, लेकिन भाजपा नेता ने खूब हंगामा किया।
मामला मेरे समय का नहीं है। शिक्षक ने अपने दस्तावेज सही बताए हैं। अपने स्तर से शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
- रामपाल राजपूत, बीएसए