अलीगढ़ : 'बा' विद्यालय में छात्राओं की बर्बर पिटाई, पिटाई का वीडियो वायरल, झाड़ पोंछा न करने पर ढाया गया जुल्म
अलीगढ़ : मडराक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सफाई नहीं करने पर छात्रओं को बुरी तरह पीटा गया। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर अफसरों ने आरोपित शिक्षिका और वार्डन की सेवा समाप्त कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ हटाकर वहां पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मामले की भनक लगने पर सोमवार को अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और छात्रओं से जानकारी ली। 1रविवार को सोशल मीडिया पर मडराक कस्तूरबा बालिका विद्यालय के कई वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में छात्र पोंछा लगा रही है तो दूसरे में शिक्षिका एक छात्र को डंडे से पीट रही है। तीसरे वीडियो में एक शिक्षिका मैदान में बैठी छात्रओं के बाल खींचकर पीट रही है। आरोप है कि छात्रओं से स्कूल के शौचालय साफ कराए जाते हैं, कपड़े धुलवाए जाते हैं और मना करने पर पिटाई की जाती है।
मामला संज्ञान में आने पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय को जांच के निर्देश दिए। रविवार को ही बीएसए ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की। छात्रओं ने पिटाई के आरोप लगाए तो शिक्षिका ने भी पिटाई करने की बात स्वीकारी। डीएम की प}ी व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. अंजना सिंह सेंगर व सदस्य नीलम ध्यानी भी स्कूल पहुंच गईं। जांच में पता चला कि वीडियो में छात्रओं की पिटाई करने वाली वार्डन उपासना और शिक्षिका गुंजन हैं। स्कूल परिसर में ही ये वीडियो बनाए गए। शाम को ही जांच रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी गई। सीडीओ दिनेश चंद्र का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। आरोप पुष्ट होने पर शिक्षिका और वार्डन की सेवा समाप्त कर दी गई है। बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक गजेंद्र सिंह ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विस्तृत जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।अलीगढ़ में मडराक कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में छात्र को डंडे से पीटती शिक्षिका।