यहां तो स्कूल के पास खुले में रखा है ट्रांसफार्मर
नगर में कई स्थान पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर, पुरानी जर्जर लाइन व नीचे लटकते तार हादसों का सबब बने हुए हैं। नगर में कई स्थानों पर घरों के किनारे ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं। इतना ही कहीं-कहीं तो खुले में रखे ट्रांसफार्मरों के किनारे लोगों ने दुकान तक लगा लिया है। यह सब कुछ जानते हुए भी ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी अनजान बने हुए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।...
स्याना : नगर में कई स्थान पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर, पुरानी जर्जर लाइन व नीचे लटकते तार हादसों का सबब बने हुए हैं। नगर में कई स्थानों पर घरों के किनारे ट्रांसफार्मर खुले में रखे हुए हैं। इतना ही कहीं-कहीं तो खुले में रखे ट्रांसफार्मरों के किनारे लोगों ने दुकान तक लगा लिया है। यह सब कुछ जानते हुए भी ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी अनजान बने हुए हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
एक तरफ जहां सरकार ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली देने के साथ-साथ जन हानि के लिये भारी भरकम रकम बजट खर्च कर रही है। जर्जर लाइन, खुले में रखे ट्रांसफार्मर को बेरिके¨डग आदि के लिए आरएपीडीआरपी योजना चलाई गई। इस योजना के तहत नगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च भी किए गए, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। अभी भी नगर क्षेत्र में काफी ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं और जर्जर तार आबादी वाले क्षेत्रों में नीचे की तरफ लटक रहे है। मेन बाजार में तारों के बने जालों में स्पार्किंग होने से आए दिन तारों में आग भी लगती रहती है। हापुड़ बस स्टैंड पर लगा ट्रांसफार्मर तो लोगों के सिर पर मौत के साये की तरह खड़ा है। पुराना छत्ता स्थित टाउन स्कूल की दीवार से सटा कर लगा ट्रांसफार्मर की जाली काफी समय से टूटी पड़ी है, जिससे स्कूल आने-जाने बाले बच्चों के साथ दुर्घटना का डर बना रहता है, लेकिन पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को शायद इससे कोई सरोकार नहीं है और वे जानते हुए भी पूरी तरह अनजान बने हुए है।
स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर की जाली पूरी तरह टूटी हुई है। आए दिन बंदरों की करंट के चपेट में आने से मौत हो जाती है। स्कूल आने वाले बच्चों को करंट की चपेट में आने का डर बना रहता है। इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- अरुण यादव, अध्यापक, टाउन स्कूल
---
मेन बाजार में जर्जर तारों का जाल फैला हुआ है। इससे स्पार्किंग होने से तारों में आग लग जाती है, जिससे दुकानों में आग लगने का डर बना रहता है। बाजार में भगदड़ जैसा माहौल बन जाता है। पावर कार्पोरेशन को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर बाजार से जर्जर तारों के जाल को हटा देना चाहिए।
- राजेश चौहान, नगराध्यक्ष, व्यापार मंडल
---
हापुड़ बस स्टैंड पर लगा ट्रांसफार्मर हमेशा लोगों की सिर पर मौत की तरह मंडराता रहता है। वहां से रोजाना हजारों लोग लोग अपनी जान हथेली पर रख कर निकलते है। कुछ लोगों तो उसके नीचे ठेली तक लगा लेते है, जिससे वहां बड़ी दुर्घटना होने का डर लगा रहता है।
- मशकुर चौधरी, व्यापारी
--
नगर के मेन रोड पर जर्जर विद्युत लाइन के तार टूटने से कई घटना हो चुकी हैं। कुछ किसानों के मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी जर्जर तारों को नहीं बदला गया।
- केके शर्मा, किसान
----
आरएपीडीआरपी योजना के तहत नगर क्षेत्र के जर्जर तार व ट्रांसफार्मर की बेरिके¨डग आदि का काम कराया जा चुका है। अगर किसी ट्रांसफार्मर की जाली टूटने व जर्जर तारों की समस्या आती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कार्य किया जायेगा।
- नितिन वर्मा, एसडीओ पावर कॉरपोरेशन स्याना।