कम संसाधन में भी गुणवत्तापरक शिक्षा दे रहे शिक्षक: संजय
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से मंडलीय नवाचार कार्यशाला को लेकर तैयारी बैठक हुई। कसया रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक अधिगम को सरल बनाने के लिए विभिन्न नवाचार विधि का प्रयोग कर रहे हैं...
देवरिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से मंडलीय नवाचार कार्यशाला को लेकर तैयारी बैठक हुई। कसया रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक अधिगम को सरल बनाने के लिए विभिन्न नवाचार विधि का प्रयोग कर रहे हैं। इससे सीखने व सिखाने की विधा को सरल बनाया जा रहा है। नवाचार कार्यशाला के प्रदेश प्रभारी मनोज ¨सह ने कहा कि नवाचार कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षक अपने शिक्षण विधा को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रस्तुत कर सकते हैं। नवाचार विधि से शिक्षण कार्य करने से संबंधित कार्यशाला 24 अक्टूबर को जनपद में होगा। इसके पूर्व राष्ट्रीय सचिव का जिलाध्यक्ष अनिल भारती, जिला मंत्री विजय कुमार ¨सह ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष गो¨वद ¨सह ने किया। इस मौके पर राघवेंद्र वीर शाही, अशोक ¨सह, नर्वदेश्वर तिवारी, प्रियरंजन राय, संगीता चौरसिया आदि मौजूद रहे।