महराजगंज : बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आठ से, तैयारी पूरी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा छह निजी बीटीसी कालेज में अध्ययनरत बीटीसी 2015 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आठ से 10 अक्टूबर तक राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा केंद्र पर संपन्न होगी। परीक्षा में कुल 343 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में डायट के 48, गंगा इंस्टीट्यूट के 50, अमृतलाल बीटीसी कालेज के 50, ललिता सावित्री देवी बीटीसी कालेज के 50, गुरु गोरक्षनाथ कालेज के 49 तथा सरस्वती देवी महाविद्यालय दमकी व टिकुलहिया के कुल 96 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान कर दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि स्वच्छ छवि वाले लोगों को कक्ष निरीक्षक के तौर पर तैनात किया जाए।
पर्यवेक्षक, सचल दल व सुरक्षा प्रबंध की जिम्मेदारी डीआईओएस को: शासन ने इस बार बीटीसी की परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित कराने के लिए पर्यवेक्षक तैनात करने, सचल दल गठित करने व सुरक्षा के प्रबंध संबंधी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी है। परीक्षा के लिए सचल दल गठित कर दिया गया है। शनिवार तक पर्यवेक्षक की तैनाती भी हो जाएगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में डायट प्राचार्य को भी योगदान देने को कहा गया है।