खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम
अंबेडकरनगर : बच्चों की क्रीडा़ प्रतियोगिता से बच्चों में खेल भावना और आपसी सहयोग विकसित ह...
अंबेडकरनगर : बच्चों की क्रीडा़ प्रतियोगिता से बच्चों में खेल भावना और आपसी सहयोग विकसित होती है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यह उद्गार मुख्य अतिथि बीएसए अतुल कुमार ¨सह ने व्यक्त किया। बीएसए ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करने के बाद ध्वजारोहण कर खेलों का शुभारंभ किया। शिक्षा क्षेत्र कटेहरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहतीपुर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई। एबीएसए सीबी पांडेय, कमल प्रकाश ¨सह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। मौके पर कटेहरी के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र मौर्य, घनश्याम शुक्ला, अखिलेश ¨सह, राम सागर वर्मा, शिव कुमार चतुर्वेदी, रहमत अली, जय प्रकाश नारायण ¨सह, प्रभाकर दुबे, शीतला दुबे, संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे। 100 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़िया के छात्र जुम्मन अली प्रथम रहा। आयोजक मंडल के राम पलट ¨सह ने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी।