महराजगंज : जारी है शिक्षकों का आंदोलन
जासं, निचलौल , महराजगंज : 14 माह से बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर स्थानीय राजा रतनसेन इंटरमीडिएट कालेज के दो अंशकालिक शिक्षक शुक्रवार को 12वें दिन अपने मांगों के समर्थन में अनशन पर बैठे रहे। अनशनकारी शिक्षकों का कहना है कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन , प्रधानचार्य अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक सहित तहसील प्रशासन के कोई भी प्रतिनिधि न तो अनशन स्थल पर आए और न ही दूरभाष से उनका हाल चाल लेना ही उचित समझा। मांगों को लेकर दोनों अनशनकारी शिक्षक सतीशचंद्र मिश्र व सदानंद मिश्र कहना है कि वे बकाया मानदेय भुगतान होने आमरण अनशन पर बने रहेंगे। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है ।
कोटा चयन निरस्त: फुलमनहा, महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगाहपुर में गुरुवार को कोटे के चयन के दौरान एक उम्मीदवार के बाहर होने से ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।