संदर्भदाताओं में गणित की समझ आवश्यक
महराजगंज: संदर्भदाताओं में गणित की समझ आवश्यक है। गणित विषय को बेहतर ढंग से समझ कर वह शिक्षकों को उस...
महराजगंज: संदर्भदाताओं में गणित की समझ आवश्यक है। गणित विषय को बेहतर ढंग से समझ कर वह शिक्षकों को उसकी जानकारी दे सकते हैं। शिक्षक भी उसे भलीभांति समझ बच्चों को उसका लाभ प्रदान कर सकते हैं। सभी संदर्भदाता प्रशिक्षण की सार्थकता को सिद्ध करें। यह बातें मंगलवार को सदर बीआरसी में आयोजित गणित विषय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन संदर्भदाताओं को प्रशिक्षित करते हुए सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कही। उन्होंने कहा कि संदर्भदाता संबंधित ब्लाक के गणित के शिक्षकों से विषय की बारीकियों को जाने तथा उसके सुधार की दिशा में कार्य करें। प्रशिक्षक अमरनाथ वर्मा ने कहा कि गणित वह विषय है जिसे नियमित अभ्यास से समझा जा सकता है। सभी इस विषय को लेकर गंभीर रहते हुए कार्य करें। अमरेंद्र बहादुर ¨सह ने कहा कि गणित विषय को लेकर बच्चों में कम रूचि देखी जाती है, ऐसे में शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को गणित से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। शिक्षकों की प्रेरणा से बच्चे निश्चित तौर पर इस विषय से जुड़ेंगे तथा भविष्य में उसका बेहतर परिणाम सामने आएगा, इस दौरान धन्नू चौहान व सभी संदर्भदाता मौजूद रहे।