सोनभद्र : खेल से होता है मस्तिष्क का विकास-बीएसए
- बिड़ला इंटर कालेज पटवध के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न
- बीएसए ने खेलकूद प्रतियोगिता का किया सराहना
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज खंड शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत सलखन के बच्चों द्वारा बिड़ला इंटर कालेज पटवध में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुरुआत किया। विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान 50 मीटर दौड़ में प्रथम अमन विश्वकर्मा प्राथमिक स्कूल पाइका, 100 मीटर में रोशन प्राथमिक स्कूल रुदौली मुख्य बस्ती, दो सौ मीटर में बलवंत प्राथमिक विद्यालय शिवल्ला, 400 मीटर दौड़ में संदीप प्राथमिक विद्यालय अवई, लंबी कूद में रोशन प्राथमिक विद्यालय रुदौली मुख्य बस्ती प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में हरिशंकर उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवल्ला टोला, 200 मीटर दौड़ में रितेश उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआवकला, 400 मीटर दौड़ में दीपक उच्च प्राथमिक सलखन, 600 मीटर दौड़ में नलकमल उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदौली प्रथम स्थान प्राप्त किये। इसके अलावा बालिका वर्ग में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। खेलकूद से उनके शरीर के साथ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। इस दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका रंजाना सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएसए ने इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बता दें कि पूर्व में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पटवध स्कूल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया था। इस विद्यालय का सीएम ने सराहना भी किये थे। इस मौके पर एनपीआरसी अजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजवंत पांडेय, राजेश अग्रहरि, संदीप, संजय सिन्हा, अखिलेश सिंह गुंजन, शैलेन्द्र सिंह, हरिशंकर शुक्ल रमाकांत कुशवाहा, अनवर, सुरेश, नन्द किशोर, रजनी राजवंश, रंजना सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन अध्यापिका सिंधु मिश्रा ने किया।