यूपी कर्मचारियों को सर्वोत्तम वेतन-भत्ते देने वाला अग्रणी राज्य-मुख्य सचिव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ
- कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान परीक्षण कराकर नियमानुसार यथाशीघ्र कराया जायेगा: डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय - कर्मचारी प्रदेश सरकार के परिवार के सदस्य, उनकी समस्या प्रदेश सरकार की समस्या है: मुख्य सचिव - राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रति निधिमडल के साथ मुख्य सचिव की बैठक
विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयमुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने राज्य कर्मचारियों को सर्वोत्तम वेतन-भत्ते व पेंशनरी लाभ देने वाला अग्रणी राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नियमानुसार यथाशीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी प्रदेश सरकार के परिवार के सदस्य हैं, उनकी समस्या प्रदेश सरकार की समस्या है। मुख्य सचिव मंगलवार को लखनऊ में शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल से उनके द्वारा उठायी गई समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा अपने राज्य कर्मचारियों को देय एचआरए और सीसीए धनराशि को दोगुना कराया गया है। सरकार के कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों की भांति ही डीए दिया जाता है। डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उठाई गई समस्याओं का परीक्षण कराकर यथाशीघ्र निर्णय नियमानुसार कराया जाए। कुछ समस्याओं के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जल्द निर्णय कराने के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार को राज्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बेहतर कार्य कर अच्छे रिजल्ट देने की जरूरत है। राज्य कर्मचारी मेहनती एवं कर्मठ हैं, जिनका सहयोग प्राप्त कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। बैठक में प्रतिनिधि मण्डल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष एसपी तिवारी एवं महामंत्री आरके निगम सहित शिक्षक एवं कर्मचारी नेता और कृषि उत्पादन आयुक्त / अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डा. प्रभात कुमार अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।